उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 1334 नए मामले, 7 और लोगों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 11:42 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में सोमवार को और 1334 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से महामारी के मामले बढ़कर 110146 हो गए जबकि 7 अन्य लोगों ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में सर्वाधिक 554 देहरादून जिले में सामने आए जबकि हरिद्वार में 408, नैनीताल में 114 और उधमसिंह नगर में 89 मरीज मिले। राज्य में 7 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

वहीं अब तक महामारी से 1767 मरीज जान गंवा चुके हैं। राज्य में सोमवार को 605 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 98492 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7846 है।

Content Writer

Nitika