कांवड प्रतिबंध के बावजूद हरिद्वार पहुंच उद्घोष करते हरियाणा के 14 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 09:12 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड शासन द्वारा कांवड़ मेला स्थगित होने के बावजूद रविवार को हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी क्षेत्र में कांवड़ वेशभूषा में बम-बम भोले के उद्घोष करते 14 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह सभी हरियाणा के निवासी हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कांवड़ मेला और कांवड़ यात्रा पर प्रतिबन्ध होने के बावजूद, श्रावण मास शुरू होने के पहले ही दिन ये सभी गंगा जल भरने पहुंच गए। इनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही सभी 14 लोगों को अग्रिम आदेश तक प्रेमनगर आश्रम में बने क्वारंटीन सेंटर मं रखा गया है।

इसके अलावा, 2 व्यक्तियों के विरुद्ध कांवड़ संबंधित सामग्री एवं कपड़े आदि बेचने के मामले में उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static