गुजरात में फंसे 1400 प्रवासियों को 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' से वापस लाया गया उत्तराखंड

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 01:38 PM (IST)

 

हल्द्वानीः लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को वापस अपने जिलों में लाया जा रहा है। इसी क्रम में गुजरात में फंसे 1400 प्रवासियों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के द्वारा वापस उत्तराखंड लाया गया है।

जानकारी के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद में फंसे उत्तराखंड के 1400 प्रवासियों को लेकर 24 बोगी की एक विशेष ट्रेन रविवार शाम लगभग 8 बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंची। इस विशेष ट्रेन में कुल 1400 यात्री पहुंचे हैं, जिसमें कुमाऊं मण्डल में नैनीताल जिले के 24, उधमसिंह नगर के 44, अल्मोड़ा के 128, बागेश्वर के 226, पिथौरागढ़ के 774 तथा चम्पावत के 194 यात्री शामिल है।

बता दें कि यह विशेष ट्रेन अहमदाबाद से शनिवार रात 12 बजकर 40 मिनट पर चलकर 19 घंटों से अधिक का सफर तय कर लालकुआं पहुंची।

Nitika