उत्तरकाशीः बादल फटने से अब तक 15 लोगों की मौत, हेलीकॉप्टरों से भेजी जा रही राहत सामग्री

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 12:45 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में 18 अगस्त को आई भीषण आपदा से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही अन्य 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं एसडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के द्वारा अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले के बाढ़ प्रभावित आराकोट क्षेत्र में देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे से 2 भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों के द्वारा राहत सामग्री भेजी गई। इसके साथ ही उत्तरकाशी के आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि लापता लोगों की रिपोर्ट आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को इसके बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो उनसे अनुरोध किया जाता है कि वह मोरी पुलिस को इसके बारे में सूचित करें।

बता दें कि उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना के बाद से मोरी ब्लॉक के सानेल गांव में 20 लोग अभी भी लापता हैं। इसके साथ ही अब तक 15 शव बरामद कर लिए गए हैं और अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
 

Nitika