कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्तावों को किया गया पारित

punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2017 - 07:17 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में बुधवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 15 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बैठक में पारित किए गए प्रस्तावों की जानकारी दी। 
 

जानकारी के अनुसार, 7 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक भराड़ीसैन में अगला सत्र कराने केा निर्णय लिया गया। विधायक निधि के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यो में सिंगल प्रोजैक्ट कास्ट को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया गया। 

इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर 
-राज्य अवस्थापना विकास निगम के संरचनात्मक ढांचे के लिए 46 पदों को कैबिनेट की मंजूरी मिली।
-चतुर्थ विधानसभा 2017 के लिए तृतीय सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी।
-ऋषिकेश और कोटद्वार को नगर पालिका से नगर निगम बनाने का निर्णय लिया गया। 
-केदारनाथ के पुर्ननिर्माण को लेकर आर्किटेकट का चयन, हाईपावर कमेटी का गठन किया गया।
-प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को विस्थापित करने के लिए दी जाने वाली राशि को 3 लाख से बढ़ाकर 4 लाख किया गया।
-खड़िया खनन को ई-नियमावली से बाहर किया गया।