पिथौरागढ़ में तालाब में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2022 - 05:19 PM (IST)

पिथौरागढ़/नैनीतालः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग में शनिवार को 15 वर्षीया किशोर की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बेरीनाग के भट्टी गांव निवासी राहुल चन्याल स्कूल से लौटते वक्त अपने दोस्तों के साथ कालीताल में नहा रहा था। इसी दौरान वह यकायक डूब गया। ग्रामीणों ने तुरंत चौकोड़ी पुलिस को सूचना दी और उप निरीक्षक मनोहर पांगती दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों के साथ चलाए गए तलाशी अभियान के बाद किशोर के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।