उत्तराखंड में CORONA के 154 नए मामले आए सामने, 3 और मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 10:58 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामले अब कम होने शुरू हो गए हैं। राज्य में गुरुवार को कोरोना के 154 नए मामले सामने आए जबकि 3 और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 154 नए मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94324 हो गई है। नये मामलों में से सर्वाधिक 40 देहरादून जिले में सामने आए जबकि हरिद्वार में 37, नैनीताल में 30 और ऊधमसिंह नगर में 15 नए मरीज मिले। वहीं गुरुवार को राज्य में 3 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जिससे संक्रमण से राज्य में अब तक 1596 मरीज जान गंवा चुके हैं। राज्य में गुरुवार को 187 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए।

बता दें कि अब तक कुल 88948 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 2510 है। इसके अतिरिक्त कोरोना के 1270 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static