रानीखेत में कसम परेड के बाद भारतीय सेना में शामिल हुए 155 जवान, सीएम ने दी बधाई

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 12:11 PM (IST)

देहरादूनः भारतीय सेना के कुमाऊं और नागा रेजिमेंट में एक और गौरवशाली इतिहास जुड़ने जा रहा हैँ। रानीखेत में भारतीय सेना को 155 जवान रानीखेत के सोमनाथ ग्राउंड से मिले हैं।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रानीखेत के कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर में कुमाऊं रेजिमेन्ट की कसम परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी लेने के बाद कहा कि यह राज्य के गौरवशाली सैन्य इतिहास की परंपरा को जीवित रखते हुए कुमाऊं रेजिमेंट के वीर सैनिकों को बधाई देते हैं। इसके साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 

बता दें कि शपथ ग्रहण में 155 जवानों में से 67 जवान उत्तराखंड के हैं, जबकि 88 जवान अन्य राज्यों के हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम में अच्छे काम करने वाले जवानों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर सेना के अधिकारियों के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और मसूरी विधायक गणेश जोशी भी मौजूद रहें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static