3 दिवसीय दौरे के चलते गंगोत्री धाम पहुंची 15वें वित्त आयोग की टीम, मां गंगा के किए दर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 04:25 PM (IST)

उत्तरकाशीः 15वें वित्त आयोग की टीम 3 दिवसीय दौरे के चलते बुधवार को गंगोत्री धाम के दर्शनों के लिए पहुंची। इस दौरान आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम का धाम में भव्य स्वागत किया गया। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, वित्त आयोग की टीम ने गंगोत्री धाम में मां गंगा के दर्शनों के बाद पूजा-अर्चना की। वहीं टीम को उत्तरकाशी जिले की बुकलेट दी गई और जिले के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि यहां कि विषम परिस्थितियों से टीम को अवगत करवा दिया गया है। 

इसके साथ ही प्रकाश पंत ने इको सेंसिटिव जोन से आ रही समस्या को भी टीम के समक्ष प्रमुखता से रखा गया। इसके अतिरक्त उत्तरकाशी जिले के चहुमुखी विकास को लेकर भी टीम के साथ विचार-विमर्श किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static