15वें वित्त आयोग की टीम आज पहुंचेगी गंगोत्री धाम, मां गंगा के दर्शन कर करेगी पूजा अर्चना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 11:20 AM (IST)

देहरादूनः 15वें वित्त आयोग की टीम अपने 3 दिवसीय दौरे के चलते सोमवार से देवभूमि के दौरे पर है। इसी क्रम में बुधवार को वित्त आयोग की टीम गंगोत्री धाम के दौरे पर पहुंच रही है। इसी के चलते प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। 

जानकारी के अनुसार, 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह के नेतृत्व में टीम बुधवार सुबह हेलीकृप्टर से हर्षिल पहुंचेंगी। इसके बाद टीम सड़क मार्ग के द्वारा गंगोत्री पहुंचकर मां गंगा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेगी। वहीं दर्शन करने के उपरान्त वित्त आयोग की टीम के द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद टीम नैनीताल के लिए रवाना होगी। 

बता दें कि वित्त आयोग की टीम के दौरे के चलते प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है। इससे पहले उत्तरकाशी के डीएम आशीष चौहान ने गंगोत्री धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। 

Nitika