उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सुचारू, अब तक 16439 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 10:56 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड स्थित पवित्र चारों धाम में चारधाम यात्रा सुचारू हो चुकी है। सोमवार को कुल 16439 तीर्थयात्रियों ने पूजन-अर्चना की।

देवस्थानम बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम में सुबह जमी बर्फ को हटाने के बाद हेलीकॉप्टर से पहुंचे श्रद्धालुओं सहित कुल 7546 दर्शनार्थियों ने बाबा केदार के दर्शन किए, जबकि बद्रीनाथ धाम में 5122, गंगोत्री धाम में 1200 और यमुनोत्री धाम में 2571 भक्तों ने दर्शन लाभ लिया। इस तरह चारों धाम में कुल दर्शनार्थियों की संख्या 16439 रही। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद 18 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 310804 रही है।

डॉ. गौड़ ने बताया कि दिनांक 01 से 24 अक्टूबर तक हैलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम कुल 20115 तीर्थ यात्री पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static