सूरत से हरिद्वार लौटी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 167 यात्री लापता, प्रशासन में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 08:30 PM (IST)

 

हरिद्वारः गुजरात के सूरत से हरिद्वार लौटी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 167 यात्रियों के लापता होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूरत रेल प्रशासन द्वारा बनाई गई लिस्ट का हरिद्वार में मिलान करने पर इस मामले का खुलासा हुआ है।

हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने इस मामले पर जांच बैठा दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि सूरत से आने वाली ट्रेन में सवार यात्रियों की लिस्ट में अंतर देखने को मिला है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है कि लापता लोग सूरत से ट्रेन में चढ़े थे या नहीं। यदि जांच में सामने आया कि बीच में उतरकर इन यात्रियों ने नियमों का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि मंगलवार देर रात हरिद्वार लौटी इस ट्रेन में कुल 1400 लोग सवार थे, जो उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं के विभिन्न जिलों के निवासी हैं। रेलवे स्टेशन पर लिस्ट के मिलान में 167 यात्री कम पाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static