उत्तराखंड में मिले कोरोना के 173 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 922

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 12:53 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य में 173 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 922 हो गई है। वहीं 102 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सैंपल जांच रिपोर्ट में 1063 निगेटिव मिले हैं जबकि 11 जिलों में 173 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही देहरादून में 49 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें 22 लोग संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं। नैनीताल जिले में 31 संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री महाराष्ट्र की है जबकि हरिद्वार जिले में संक्रमित पाए गए 17 मरीज मुंबई से लौटे हैं।

वहीं ऊधमसिंह नगर जिले में 20 संक्रमित मरीजों में 5 महाराष्ट्र, 1 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, 1 चेन्नई, 2 मध्य प्रदेश, 2 बिहार, 2 बंगलूरू, 1 हिमाचल से लौटे हैं और 3 मरीजों के संपर्क में आए हैं। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा में 18, चमोली में 2 और रुद्रप्रयाग जिले में 1 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static