20 नवंबर को बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, अब तक 1746 श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन

punjabkesari.in Monday, Nov 08, 2021 - 12:14 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड स्थित चार धामों में से एक भगवान विष्णु के धाम बद्रीनाथ में रविवार को 1746 श्रद्धालुओं ने बाबा बद्री विशाल के दर्शन किए।

देवस्थानम प्रबंधन परिषद के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक कुल 154670 तीर्थ यात्रियों ने धाम में आकर पुण्य लाभ प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तिथि 20 नवंबर सुनिश्चित है।

वहीं डॉ. गौड़ ने बताया कि इससे पूर्व, 6 नवम्बर को केदारनाथ में कपाट बंद होने तक कुल तीर्थयात्री 242712 पहुंचे, जबकि 5 नवम्बर को गंगोत्री में कपाट बंद होने तक कुल 33166 और तीसरे धाम यमुनोत्री में 6 नवंबर कपाट बंद होने तक कुल तीर्थयात्री 33306 आए। उन्होंने बताया कि 18 सितम्बर को चारधाम यात्रा शुरू होने से अभी तक चारधाम पहुंचे कुल तीर्थयात्री की संख्या 463854 हो चुकी है।

Content Writer

Nitika