उत्तरकाशीः आंधी-तूफान के कारण गौशाला में गिरी आकाशीय बिजली, 19 मवेशियों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 05:26 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में मंगलवार रात को कई जगहों पर बारिश हुई। बारिश होने के साथ-साथ यमुना घाटी की एक गौशाला के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। 

जानकारी के अनुसार, धारी कलोगी गांव के बुद्धि राम के 5 बेटों के लिए मंगलवार रात को आई तेज आंधी-तूफान के कारण मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। गौशाला के ऊपर आसमान से आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने के कारण 19 भेड़-बकरियों और 2 भैंसों की मौत हो गई। 

बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर बड़कोट तहसील के राजस्व टीम ने धारी कलोगी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हुए नुकसान का जायजा लेकर सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंप दी है। धारी कलोगी गांव के ग्रामीणों ने पीड़ित 5 भाईयों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। 


 

Nitika