Monsoon Session: एक दिवसीय सत्र में 19 अध्यादेशों को मिला विधेयक का रूप

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 10:35 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा के एक दिवसीय मानसून सत्र में बुधवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के साथ 25 अध्यादेशों और प्रत्यावेदनों पर चर्चा के साथ इन्हें विधेयक का दर्जा प्रदान कर दिया गया।

भोजनावकाश से पूर्व, विपक्ष के हंगामे के कारण 2 बार स्थगित हुए सदन में प्रस्तुत कैग की रिपोर्ट पर अध्यादेशों को 3 बजे के बाद महज डेढ़ घंटे में ही पारित कर दिया गया। इस दौरान, कृषि विधेयक, जौनसार भू विधेयक, विधानमंडल अधिकारी वेतन विधेयक, श्रम सुधार विधेयक, श्रम सुधार विधेयक-2, श्रम सुधार विधेयक-3, श्रम सुधार विधेयक 4, श्रम सुधार विधेयक-5, श्रम सुधार विधेयक-6, विनियोग विधेयक 2020, चारधाम विधेयक, विधानसभा सदस्य पेंशन विधेयक, जमींदारी विधेयक, जिला योजना समिति विधेयक, महामारी विधेयक सर्वसहमति से पारित किए गए।

इसके अतिरिक्त, राजकोषीय विधेयक, चिकित्सा शिक्षा विधेयक, चिकित्सा शिक्षा विधेयक-2, चिकित्सा शिक्षा विधेयक-3, पंचायती राज विधेयक, माल सेवा कर विधेयक, माल सेवा कर विधेयक-2, माल सेवा कर विधेयक-3, राज्य वित्त आयोग प्रतिवेदन और विश्वविद्यालय विधेयक को पारित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static