किसानों को भुगतान के लिए चीनी मिलों को दिए गए 198.64 करोड़

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 07:13 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने कहा कि गन्ना किसानों को तत्काल भुगतान करने के लिए सार्वजनिक और सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों को 198.64 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

राज्य के गन्ना विकास और चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को स्थिति से अवगत करवाने के बाद यह राशि उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को तत्काल भुगतान करने के लिए बाजपुर, नदेही, किच्छा और डोईवाला की सार्वजनिक क्षेत्र की और सहकारी चीनी मिलों के बैंक खातों में 198.64 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं।

वहीं स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पिछले कई वर्षों में यह पहली बार है कि उत्तराखंड के गन्ना किसानों को पेराई सत्र समाप्त होने के तुरंत बाद उनकी उपज का भुगतान प्राप्त होगा।
 

Content Writer

Nitika