उत्तराखंड में 2,078 नए मरीजों में CORONA की पुष्टि, 40 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 10:34 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य में शनिवार को कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 2,078 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 40,085 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, इसी अवधि में कोरोना के 14 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 478 हो गई। देहरादून में सबसे अधिक 668 नए मामले सामने आए जबकि उधमसिंह नगर में 397, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, टिहरी में 146, पौड़ी में 99, उत्तरकाशी में 67, चमोली में 54, अल्मोड़ा में 43, पिथौरागढ़ में 39, चंपावत में 19 और रुद्रप्रयाग एवं बागेश्वर में 13-13 मामले सामने आए।

वहीं बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 12,465 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 26,973 ठीक हो चुके हैं और 169 राज्य से जा चुके हैं।
 

Nitika