पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 6 लाख के नकली नोटों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 06:25 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में शनिवार को पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 2 लोगों को 6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने पुलिस टीम को 2500 रूपए देने की घोषणा की।

जानकारी के अनुसार, चमोली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। चमोली के गोचर हवाई अड्डे के पास से पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम ने 2 लोगों को भारी संख्या में नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि गोचर हवाई अड्डे के पास 2 लोग खड़े थे। गश्त के दौरान पुलिस को दोनों लोग संदिग्ध लगे। इसी बीच पुलिस ने उनसे पूछताछ करनी शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान 2 लोग भागने लगे। पुलिस ने दोनों लोगों को पकड़कर उनकी  तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनसे 6 लाख के नकली नोट बरामद किए गए।

बता दें कि दोनों आरोपी देहरादून के डोईवाला में रहते है और यह नोट स्केनर से स्केन करके बनाए गए थे। उनके द्वारा इन नकली नोटों का उपयोग भोले-भाले लोगों को ठगने में किया जाता था। 

Nitika