वायु सेना के 2 सुखोई विमानों ने किया सीमा का तूफानी दौरा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 11:54 AM (IST)

डोईवाला: उत्तराखंड के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के एनटीआरओ (नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन) में खड़े भारतीय वायु सेना के 2 सुखोई 30 लड़ाकू विमानों ने सोमवार को दोपहर 12 बजे उड़ान भरकर भारत-चीन सीमा पर हवाई दौरा किया और एक घंटे बाद वापस जौलीग्रान्ट एयर पोर्ट में एनटीआरओ में खड़े हो गए। 

लड़ाकू विमान जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के रनवे को छूकर उड़ान भर रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट की महत्ता बढने वाली है। उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर चीनी सेनाओं की लगातार बढ़ती घुसपैठ भारतीय सेना को चौकसी के लिए भी मजबूर कर रही है। रक्षा मंत्रालय ने अब उत्तराखंड की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सेना का मालवाहक विमान बोइंग सी 17 ग्लोबमास्टर जौलीग्रान्ट पर लैंड हुआ था। 

बड़े विमान की लैंडिग के मद्देनजर पहले से ही एयरपोर्ट पर व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई थी। पूरा रनवे खाली कर दिया था। जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के डायरैक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि यह भारतीय वायु सेना के सुखोई 30 लड़ाकू विमान का अभ्यास है जिसे पहली बार उत्तराखंड राज्य में किया जा रहा है।