कोरोना की चपेट में आए BJP के ये 2 नेता, कुमायूं कार्यालय अगले 15 दिनों के लिए बंद

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 12:34 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत और नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के कोरोना संक्रमित होने के बाद पार्टी का कुमायूं कार्यालय रविवार को बंद कर दिया गया है। यह कार्यालय अगले 15 दिनों के लिए बन्द कर दिया गया।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और उपाध्यक्ष डा. देवेंद्र भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमायूं क्षेत्रीय कार्यालय रविवार से अगले 15 दिनों तक के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत और नैनीताल के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के रक्त नमूने के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है। दोनों नेताओं को चिकित्सालय में आइसोलेट किया गया है।

बता दें कि देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय पर थर्मल स्क्रीनिंग और सेनीटाइजेशन व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static