टिहरी झील में डूबे 3 लोगों में से तैरते हुए मिले 2 शव, तीसरे की तलाश जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 06:42 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड की टिहरी झील में डूबे 3 लोगों की तलाश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के बाद अब भारतीय नौसेना की टीम भी उतर गई थी। इसी बीच मंगलवार को 3 लोगों में से 2 के शवों को बरामद कर लिया गया है। 

जानकारी के अनुसार, भारतीय नौसेना के द्वारा रविवार से सर्च अॉपरेशन चलाया जा रहा थाै लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी। वहीं मंगलवार सुबह घटना के 10 दिन बाद पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों ने झील के किनारे 2 शवों को तैरते हुए देखा। इस दौरान जल पुलिस, स्थानीय पुलिस और लोगों ने शवों को पानी में से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं ट्रक चालक अभी भी लापता चल रहा है, जिसकी भारतीय नौसेना की टीम के द्वारा तलाश जारी है। 

बता दें कि नई टिहरी के जाखणीधार ब्लॉक में पीपलडाली के समीप टिहरी बांध की झील में ट्रक गिर गया था। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया था, जबकि ट्रक में सवार 3 लोग ट्रक सहित झील में गिर गए थे। ट्रक और लापता लोगों की तलाश में जुटी एसडीआरएफ और जल पुलिस के असफल रहने पर एनडीआरएफ ने भी पीपलडाली पहुंचकर तलाश अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी और खाली हाथ लौट गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static