काशीपुरः चुनावी सभा के दौरान छात्रों के 2 गुटों में हुई कहासुनी, मारपीट के बाद की फायरिंग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 01:13 PM (IST)

उधमसिंह नगरः उत्तराखंड में एक चुनावी सभा के दौरान 2 छात्रों के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट के गुस्साए छात्र ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी और छात्र बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार, मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर इलाके का है, जहां पर एक चुनावी सभा के दौरान 2 छात्रों में कहासुनी हो गई। इसके बाद एक गुट के छात्र ने फोन कर दूसरे गुट के छात्रों को गिरीताल मंदिर के पास बुलाया। इस बाद वह छात्र अपने साथियों के साथ मंदिर में पहुंचा। वहीं पहले गुट के छात्र मंदिर में 4 से 5 बाइकों पर छात्रों को लेकर मौजूद थे। इसी बीच पहले से ही मौजूद छात्रों में से एक छात्र ने दूसरे गुट पर फायरिंग कर दी।

वहीं गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी और छात्र बाल-बाल बच गए। इसके बाद मंदिर के पास लोगों को एकत्रित होता देख आरोपी छात्र ने हवा में फिर से फायरिंग की और घटनास्थल से फरार हो गया। बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

Nitika