रुद्रप्रयाग के बाद अब पिथौरागढ़ में हुआ लैंडस्लाइड, मलबे में दबकर 2 मजदूरों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 04:27 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में पहाड़ों के गिरने से मजदूरों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी हाल ही में चट्टान के टूटने से मलबे के नीचे दबकर 8 मजदूरों की मौत हुई थी। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां पर लैंडस्लाइड होने से 2 मजदूरों की दबकर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हादसा पिथौरागढ़ जिले के धारचूला इलाके का है, जहां पर गुरुवार को तवाघाट-लीपूलेख पर सड़क कटिंग के दौरान चट्टानों के गिरने से मलबे में दबकर 2 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शवों को मलबे से बाहर निकाला।

बता दें कि रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बांसबाड़ा के पास चट्टान के टूटने से मलबे के नीचे दबकर 8 मजदूरों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही अन्य कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
 

Nitika