बागेश्वरः लोकसभा चुनावों में इस बार 2 लाख 83 हजार मतदाता करेंगे मतदान का प्रयोग

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 06:28 PM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में इस बार लोकसभा चुनावों में 2 लाख 83 हजार मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। पिछली बार हुए लोकसभा चुनावों से अब मतदाताओं की संख्या में लगभग 12 हजार इजाफा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, आचार संहिता लगने के बाद पहली बार आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि बागेश्वर में बागेश्वर शहर और कपकोट दो विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 2 लाख 59 हजार लोगों ने वोट डाले जबकि इस बार 2 लाख 83 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सामान्य मतदाताओं के अतिरिक्त 2 हजार 261 दिव्यांग मतदाता हैं। इनके लिए बूथों में मतदान के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

वहीं रंजना राजगुरू ने बताया कि कपकोट विधानसभा क्षेत्र में 22 मतदेय स्थल है जबकि बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 11 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इसके साथ ही सफल और निष्पक्ष मतदान के लिए अलग- अलग टीमों का गठन किया गया है।
 

Nitika