केंद्रीय मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर आपस में भिड़े 2 मंत्री, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 02:45 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड में राजनीतिक मर्यादाओं को तार-तार करता हुआ एक मामला सामने आया है, जहां पर केंद्रीय मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर 2 मंत्री आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गाली-गलौज तक हो गई।

जानकारी के अनुसार, मामला ऋषिकेश जिले का है, जहां पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना का जायजा लेने पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और राज्य मंत्री भगतराम कोठारी भी मौजूद थे। इसी बीच माल्यार्पण के दौरान फोटो खिंचवाने को लेकर अचानक विधानसभा अध्यक्ष और दर्जा धारी मंत्री के बीच नोकझोंक हो गई।

इतना ही नहीं विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static