उत्तराखंड आपदा: मलबे में दबे मिले 2 और शव, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 79

punjabkesari.in Sunday, Oct 31, 2021 - 05:43 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले हफ्ते आई प्राकृतिक आपदा के बाद से रेस्क्यू कार्य जारी है। इसी बीच अब चमोली जिले में मलबे में दबे 2 और शवों को बरामद किया गया, जिसके बाद आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है।

ग्राम प्रधान नरेंद्र रावत के अनुसार, 19 अक्टूबर को भारी बारिश के दौरान अपने गांव के ही पाइप लाइन को ठीक करने के लिए गए थे। इसके बाद अचानक भूस्खलन हुआ और दोनों व्यक्ति मलबे में दब गए। दोनों व्यक्तियों के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने मिलकर काफी खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। वहीं प्रशासन ने जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू किया, जिसमें लापता दोनों व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लापता युवकों के परिजनों से मिलने के लिए गए थे, जहां उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त रेस्क्यू अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिए, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने भी दोनों युवकों का पता लगाने के लिए काफी मशक्कत की।  

 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj