पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों की नकली करंसी सहित 2 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 05:36 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने राजधानी देहरादून से 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 लाख 49 हजार रुपए की नकली मुद्रा, नोट छापने की मशीन और अन्य सामग्री, अवैध पिस्टल, कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अरुण मोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्लेमनटाउन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को रोका। आरोपियों की पहचान राजेश गौतम निवासी उत्तर प्रदेश के पास से 1 बैग में 2 लेपटॉप के अतिरिक्त 2 हजार के कुल 259 नोट जिनकी कुल राशि 5 लाख 18 हजार रुपए और एक पिस्टल और 4 कारतूस बरामद हुए जबकि दूसरे व्यक्ति विक्रान्त चौहान निवासी देहरादून के बैग से 1 प्रिंटर मशीन, 4 प्रिंटिंग कार्टेज एवं 16 पेज (नकली नोट छापने के लिए) के साथ 500 रुपए के कुल 262 नोट 1 लाख 31 हजार रुपए बरामद हुए।

बता दें कि जोशी के अनुसार दोनों आरोपियों ने बताया कि वह यह नकली नोट अपने एक और साथी संजय शर्मा निवासी हरिद्वार को देने जा रहे थे। दोनों आरोपियों ने नकली नोट छापने की बात को स्वीकार किया है।

Nitika