उत्तराखंड में CORONA से 2 और मरीजों की मौत, 411 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 11:04 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना महामारी का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य में मंगलवार को कोरोना से 2 और मरीजों की मौत हो गई। साथ ही संक्रमण के 411 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 10432 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 33 वर्षीय मरीज की मौत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई जबकि 75 वर्षीय मरीज ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ दिया। महामारी से राज्य में अब तक 136 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं कोरोना के सर्वाधिक 143 नए मामले हरिद्वार जिले में मिले जबकि देहरादून में 82, नैनीताल में 49, टिहरी में 39, अल्मोड़ा में 36 और उधमसिंह नगर में 32 मामले सामने आए।

बता दें कि राज्य में अब तक कुल 6470 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 3787 मरीजों का उपचार चल रहा है। बता दें कि कोरोना के 39 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static