गृह मंत्रालय ने की घोषणा- गोपनीय सूचना देने वाले 2 कार्मिकों को किया जाएगा सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 04:31 PM (IST)

 

देहरादूनः केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उत्तराखंड पुलिस के अभिसूचना प्रकोष्ठ (एलआईयू) के देहरादून में तैनात एक उपनिरीक्षक (एसआई) और रुद्रप्रयाग में तैनात एक आरक्षी (कांस्टेबल) को वर्ष 2022 के लिए असाधारण आसूचना कुशलता पदक से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।

पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया प्रभारी एसआई मुकेश चन्द ने बताया कि क्षेत्रीय एलआईयू पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एसआई आदित्य रावत एवं एलआईयू की रुद्रप्रयाग इकाई में तैनात कांस्टेबल सुधीर कुमार का नाम इस पदक के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस उपलब्धि के लिए दोनो को बधाई दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static