चारधाम यात्रा 2019ः हार्ट अटैक से 2 और तीर्थयात्रियों की मौत, अब तक 36 लोग गंवा चुके हैं जान

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 05:35 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज होने के बाद से अब तक 36 तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। इसी क्रम में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में 2 और तीर्थयात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश से 65 तीर्थयात्रियों का दल बद्रीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर जा रहा था। सभी तीर्थयात्री भीमताल के होटल में ठहरे हुए थे। इसी बीच दल में शामिल 70 वर्षीय सूर्यवली गुप्ता के अचानक सीने में दर्द हुई और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।

वहीं केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए पहुंची 65 वर्षीय चिंता देवी को अचानक तबियत खराब हो गई। पुलिस के द्वारा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 

Nitika