बद्रीनाथ धाम में 2 और श्रद्धालुओं की मौत, अब तक 5 लोग गंवा चुके हैं जान

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 10:26 AM (IST)

 

चमोलीः उत्तराखंड के बद्रीनाथ में बुधवार को 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। कपाट खुलने के बाद से यात्रा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी कुड़ियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को मरने वालों में राजस्थान के सीकर से आई एक महिला तीर्थयात्री और एक अज्ञात साधु शामिल है। बद्रीनाथ यात्रा में अब तक कुल 5 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें से 4 की बद्रीनाथ धाम में और एक अन्य यात्री की जोशीमठ में जान गई है। उन्होंने बताया कि इन सभी की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई।

वहीं कुड़ियाल ने बताया कि अधिकतर मामलों में मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना है। बता दें कि बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 8 मई को खुले थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static