चारधाम यात्राः केदारनाथ में कड़ाके की ठंड के कारण गई 2 तीर्थयात्रियों का जान

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 02:32 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ धाम में ठंड और अॉक्सीजन की कमी के कारण 2 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। 

केदारनाथ में बिछी 5 इंच बर्फ की मोटी चादर 
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से मौैसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। सोमवार रात से चारों धामों पर भारी बारिश और बर्फबारी के कारण तीर्थयात्रियों को रास्ते में ही रोका गया। इसी के चलते केदारनाथ धाम में भी 5 इंच मोटी बर्फ की चादर बिछ गई। कड़ाके की ठंड के कारण 2 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। केदारनाथ धाम में सोमवार रात को एक तीर्थयात्री की बर्फबारी के कारण मौत हो गई। इसके साथ-साथ मंगलवार सुबह एक महिला तीर्थयात्री की कड़ाके की ठंड के कारण मौत हो गई।

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से की बातचीत 
बता दें कि केदारनाथ में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी रास्ते में फंस गए है। वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने खराब मौसम और चारधाम यात्रा के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बातचीत की। राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र की तरफ से राज्य को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। 


 

Nitika