स्वाइन फ्लू का कहर जारीः 2 और मरीजों की मौत, 29 तक पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 01:17 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद एक मरीज स्वाइन फ्लू की चपेट में आ रहा है। इसके साथ ही राजधानी देहरादून में 2 और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी देहरादून का है, जहां पर देहरादून निवासी 56 वर्षीय पुरुष और चमोली निवासी 65 वर्षीय महिला स्वाइन फ्लू से पीड़ित थे। दोनों मरीजों का इलाज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में चल रहा था। इसी बीच इलाज के क्रम में दोनों मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही 21 नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वहीं स्वाइन फ्लू से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 29 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 257 तक पहुंच गई है।

बता दें कि राज्य में स्वाइन फ्लू से बचाव और उपचार का जायजा लेने के लिए दिल्ली से टीम पहुंची। टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि राज्य की कोई भी लैब स्वाइन फ्लू की मरीजों की जांच के लिए मानकों के अनुरूप नहीं हैं।
 

Nitika