उत्तराखंड में सूचना आयुक्त के 2 पद खाली, नहीं हो पा रही सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 02:08 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में सूचना आयुक्तों के 2 पद रिक्त हो गए हैं। सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक के एक तरफा फैसला लेने की सलाह के कारण नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सहमति से मना कर दिया। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने स्वास्थ्य खराब होने के कारण बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई है।

इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हमें इस रिक्त पदों को भरने के लिए बैठक करनी थी लेकिन इंदिरा हृदयेश का स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण बैठक नहीं हो पाई। इसके साथ-साथ सीएम ने कहा कि सूचना आयुक्तों के रिक्त पदों को लेकर निश्चित  रूप से काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन रिक्त पदों पर भर्ती कर ली जाएगी। 

बता दें कि सूचना आयुक्तों के खाली पड़े पदों के चलते सूचना आयोग में सुनवाई नहीं हो पा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static