पुंछ में मुठभेड़ में उत्तराखंड के 2 राइफलमैन शहीद, सेना का अभियान अभी भी जारी

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 04:18 PM (IST)

 

देहरादून/जम्मूः जम्मू-कश्मीर में मेंढर सेक्टर के पुंछ में मुठभेड़ के दौरान घायल हुए 2 राइफलमैन शहीद हो गए हैं। सेना ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। सेना ने जानकारी दी कि शहीद होने वाले दोनों जवान राइफलमैन हैं और इनमें से काई भी जूनियर कमीशन अधिकारी नहीं है।

दोनों राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी (26) और योगंबर सिंह (27) उत्तराखंड के रहने वाले थे। दोनों गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान घायल हो गए थे।

वहीं जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया नर खास वन क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ सेना का अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘अभियान के दौरान भारी गोलीबारी हुई, जिसमें राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static