बर्फबारी में फंसने से 2 ग्रामीणों की तबीयत खराब, परिजनों ने की रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर की मांग

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 02:23 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बर्फबारी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इसी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में भारी बर्फबारी में फंसने से 2 ग्रामीणों की हालत बिगड़ गई।

जानकारी के अनुसार, मामला पिथौरागढ़ जिले का है, जहां पर पिथौरागढ़ के गुंजी में भारी बर्फबारी में फंसने के कारण 2 ग्रामीणों की हालत बिगड़ गई। बर्फबारी के कारण एक गुंजी निवासी ग्रामीण भूपेंद्र सिंह गुंज्याल का पैर चिलबर्न के कारण नीला पड़ गया है। इसके साथ ही दूसरे ग्रामीण ग्लोन गर्ब्याल को स्नो ब्लाइंडनेस होने के कारण दिखाई देना बंद हो गया है।

वहीं दोनों ग्रामीणों की हालत बिगड़ने के कारण दोनों को पैदल मार्ग से धारचूला लाना संभव नहीं है। वहीं बीमार ग्रामीणों का इलाज आईटीबीपी के कैंप में चल रहा है। इसके साथ ही दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि बीमार ग्रामीणों के परिजनों ने जिलाधाकारी को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने की गुहार लगाई है। परिजनों की मांग पर जिलाधिकारी ने प्रशासन से हेलीकॉप्टर की मांग की है।

Nitika