कानपुर से घूमने आए पर्यटक नैनीताल झरने में कर रहे थे मौज-मस्ती, 2 युवकों की डूबने से हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 06:20 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां कानपुर के 2 पर्यटकों की नैनीताल के झरने में डूबकर मौत हो गई। प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करे शव को बाहर निकाल लिया है। 

SDRF ने रेस्क्यू कर शवों को निकाला बाहर 
जानकारी के अनुसार, कानपुर से लगभग 8 लोग नैनीताल सहित आसपास के पर्यटक स्थलों पर घूमने आए थे। यह 8 पर्यटक गुरुवार को नैनीताल के धारी ब्लॉक के पास बालू गाड़ पहुंचे थे। इस दौरान मौज मस्ती करते समय इनमें से 2 पर्यटक भालू गाड़ झरने में चले गए। इसी बीच उनकी झरने के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। उनके साथ आए साथियों ने आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। 

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे दोनों युवकों के शव 
बता दें कि स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने 40 फीट गहरे झरने में से दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Nitika