ऋषिकेशः गंगा नदी में डूबे दिल्ली के 2 युवक, SDRF ने चलाया तलाशी अभियान

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 11:34 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में ऋषिकेश के पास शिवपुरी में रविवार को गंगा नदी में नहाते समय दिल्ली के दो युवक डूब गए। युवकों की तलाश के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। 

पुलिस ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए युवक शिवपुरी में गंगा में स्नान करने गए थे लेकिन पानी गहरा होने के कारण वे नदी में डूब गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने युवकों की तलाश के लिए अभियान चलाया, हालांकि लापता युवकों का कोई सुराग नही मिल पाया। अंधेरा बढ़ने पर रोका गया तलाशी अभियान सोमवार को फिर से शुरू किया जाएगा।

बता दें कि युवकों की पहचान नई दिल्ली में उत्तमनगर के विकासनगर क्षेत्र के रहने वाले दीपक वर्मा (30) और सचिन (23) के रूप में हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static