ऋषिकेशः बिजली घर में अचानक निकला 20 फीट लंबा अजगर, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 01:21 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित ऊर्जा निगम के विद्युत वितरण खंड में अचानक 20 फीट लंबा अजगर निकल गया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, घटना ऋषिकेश जिले की है, जहां पर ऊर्जा निगम के विद्युत वितरण खंड में विद्युत लाइनों की मरम्मत का काम किया जा रहा था। इसी बीच काम कर रहे कर्मचारी भूमिगत बने ब्रंच में बिजली की तार खींच रहे थे, तभी वहां एक विशालकाय अजगर को देख श्रमिकों के होश उड़ गए। इसके बाद श्रमिक आनन-फानन में काम छोड़कर बाहर निकल आए। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ब्रंच के पैनल खोले तो वहां विशालकाय अजगर निकला। वन विभाग ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया।

बता दें कि रेस्क्यू करते समय वन विभाग के कर्मचारी ही एनिमल एक्ट के नियम कानून को भूल गए। उन्होंने जहां एक तरफ जूते से दबाकर अजगर को काबू करने की कोशिश की, वहीं दूसरी तरफ घसीटते हुए अजगर को जंगल की तरफ ले जाया गया। गनीमत सिर्फ यह रही कि वन कर्मियों के द्वारा जूते से दबाने पर और घसीटे जाने पर अजगर घायल नहीं हुआ

Nitika