उत्तराखंड में कोविड केयर सेंटर से 20 संक्रमित लापता, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 05:39 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के टिहरी जिले में नरेंद्रनगर स्थित एक सरकारी अस्पताल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से विभिन्न राज्यों के 20 कोरोना संक्रमित लापता है। इस घटना के बाद से कोविड केयर सेंटर में हड़कंप मचा हुआ है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नरेंद्रनगर राजकीय संयुक्त सुमन चिकित्सालय (डीसीएचसी) में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से 20 कोरोना संक्रमित बिना किसी को बताये भाग गए। उन्होंने बताया कि रात्रि भोजन वितरण के दौरान कार्मिकों को इसकी जानकारी हुई।

वहीं स्थानीय पुलिस थाना में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है। लापता संक्रमितों में उत्तराखंड के 2, राजस्थान के 7, उत्तर प्रदेश के 4, हरियाणा के 3 तथा उड़ीसा के 4 व्यक्ति हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static