उत्तरकाशीः 'विंग्स ऑफ द ड्रीम’ कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 युवाओं ने लिया बर्ड वाचिंग का प्रशिक्षण

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 04:11 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 'विंग्स ऑफ द ड्रीम’ कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 युवाओं ने चौरंगीखाल, एनआईएम, मईडंडा, संघराली आदि स्थानों का भ्रमण कर बर्ड वाचिंग का प्रशिक्षण किया। 

युवाओं को बर्ड वाचिंग में अपना रोजगार तलाशना चाहिएः केदार रावत 
इस अवसर पर तितली ट्रस्ट फाउंडेशन के सदस्यों ने युवाओं को विभिन्न पक्षियों को पहचानने सहित उनके व्यवहार, आवास आदि तकनीकी जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि जिन युवाओं ने प्रशिक्षण लिया है वह बर्ड वाचिंग में अपने रोजगार की तलाश करें। इसके द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण का उद्देश्य भी पूरा हो सकेगा। 

प्रतिभागियों ने अपने अनुभव किए साझा 
वहीं कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। प्रतिभागियों ने बताया कि 3 दिनों तक तक उन्होंने चौरंगी, नचिकेता ताल, एनआईएम, पाटा, संग्राली, महि डांडा क्षेत्र में कई तरह की चिड़िया का दीदार किया। इसके साथ ही उन पक्षियों के बारे में जानकारी भी ली। 

Nitika