Corona In Uttarakhand: 205 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि, 6 और लोगों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 03:25 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य में सोमवार को कोरोना के 205 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6 मरीजों की महामारी से मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 205 मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89,850 हो गई है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 83 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 36, हरिद्वार में 20, उधमसिंह नगर में 17 और चंपावत में 13 मरीज मिले। सोमवार को राज्य में 6 और कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक राज्य में 1,489 मरीज जान गंवा चुके हैं।

वहीं राज्य में सोमवार को 305 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 81,688 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 5,511 है। राज्य में कोरोना के 1,162 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static