अब तक 22 लाख 89 हजार 713 श्रद्धालुओं ने की चारधाम यात्रा, बनाया रिकॉर्ड
punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 10:14 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड स्थित हिन्दुओं के चार पवित्र धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ में मंगलवार शाम तक कुल 22 लाख 89 हजार 713 दर्शनार्थियों एवं तीर्थयात्रियों की संख्या पहुंच गई, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा और लोकपाल तीर्थ में एक लाख 19 हजार 580 तीर्थ यात्री पहुंचे। वहां हिमपात के कारण सोमवार को कई घंटे यात्रा बाधित रही। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरीश गौड़ ने मंगलवार शाम तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बद्रीनाथ धाम कपाट 08 मई को खुले थे तब से 21 जून शाम 4 बजे तक 806229, केदारनाथ धाम के कपाट 06 मई को खुले थी। उसके बाद से अब तक 765431 श्रद्धालु पहुंचे हैं। इसमें हेलीकॉप्टर से आए 78004 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।
वहीं गौड़ ने बताया कि गंगोत्री धाम में 21 जून तक कुल 404607 और इसी दिन यमुनोत्री धाम में अभी तक कुल 313446 भक्त दर्शनों के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक चारों धामो में संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2289713 (बाईस लाख, नवासी हजार, सात सौ तेरह) हो गई है। उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 21 जून तक 119580 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि 20 जून को हेमकुंड में बर्फबारी होने के कारण कुछ समय के लिए यात्रियों को कुछ पड़ावों में रोका गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर लगी रोक हटाई गई

राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा रविवार को कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल को संबोधित करेंगे

आज का राशिफल 2 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

भाजपा के दो दिवसीय कार्यक्रम में हैदराबाद पहुंचे CM योगी, एयरपोर्ट पर कार्यताओं ने किया स्वागत