पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल बोले- सहायक अभियंता के 221 पदों पर जल्द होगी भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 04:33 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने सोमवार को कहा कि 221 सहायक अभियंता के पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। चुफाल ने यह बात उस समय कही जब वह नैनीताल के दौरे पर आये थे। चुफाल ने कहा कि चाल खाल (पोखर) बनाकर पहाड़ी क्षेत्रो में लगातार सूख रहे जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 2023 तक हर घर में जल पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही नगर में पानी के बढ़े हुए बिलों को लेकर उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द बिलों में संशोधन करने के निर्देश दिए। पानी की आपूर्ति बाधित होने और बिलो में बढ़ोतरी को लेकर मल्लीताल व्यापार मंडल के नेतृत्व में जल संस्थान के अधिकारियों के कार्यशैली का विरोध किया गया।

अध्यक्ष किशन नेगी ने कहा कि जल संस्थान द्वारा मनमर्जी के हिसाब से बिल भेजे जा रहे हैं। शहर में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। हंगामा को देखते हुए पुलिस को बुलाना पड़ा। जिसके बाद पेयजल मंत्री ने आश्वासन दिया है जल्द ही पानी उपलब्ध कराया जाएगा और अच्छे अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static