उत्तराखंड में कोरोना के 2220 नए मामले आए सामने, 9 और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 12:44 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में गुरुवार को अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2220 नए मामले सामने आए। वहीं इससे पहले राज्य में 19 सितंबर को 2078 नए मरीज सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों को मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 116244 हो गई है। इसके अलावा, गुरुवार को महामारी से पीड़ित 9 अन्य मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1802 हो गई।

राज्य में सर्वाधिक 914 कोविड मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 613, नैनीताल में 156, उधमसिंह नगर में 131, पौड़ी गढवाल में 105 नए मरीज सामने आए। इसके अतिरिक्त राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 12484 है जबकि 99777 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

Content Writer

Nitika