Corona In Uttarakhand: 223 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि, 5 और लोगों ने महामारी से तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 11:42 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य में रविवार को 223 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि 5 अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 223 मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93,621 हो गई है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 82 देहरादून जिले में सामने आए जबकि अल्मोड़ा में 48, नैनीताल में 25, हरिद्वार में 23 और उधमसिंह नगर में 20 मरीज मिले। वहीं रविवार को राज्य में 5 और कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक राज्य में 1,573 मरीज जान गंवा चुके हैं।

बता दें कि राज्य में रविवार को 303 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 87,673 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,130 है। इसके अतिरिक्त कोरोना के 1,245 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static