CORONA UPDATE: उत्तराखंड में संक्रमण के 226 नए मामले आए सामने, 4 और मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 11:00 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 226 नए मामले सामने आए जबकि 4 और मरीजों मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 226 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,691 हो गई है जबकि 4 और मरीजों की जान चले जाने से मृतकों की संख्या 1606 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, नैनीताल में 40, हरिद्वार में 31, उधमसिंह नगर में 18, अल्मोड़ा में 14, टिहरी में 9, पिथौरागढ़ में 8, चमोली में 6, बागेश्वर, पौड़ी, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 2-2 नए मरीज सामने आए हैं। शनिवार को राज्य में 4 और मरीजों ने दम तोड़ दिया।

वहीं महामारी से अब तक राज्य में 1606 मरीज जान गंवा चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 89,454 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1282 मरीज राज्य से बाहर चले गए। फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,349 है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static