उत्तराखंड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 पेटी अवैध शराब के साथ पूर्व सैनिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 10:01 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट में एसओजी और पुलिस ने मंगलवार को 24 पेटी अवैध शराब के साथ पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया।

चंपावत पुुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लोहाघाट क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये एसओजी व पुलिस की एक टीम गठित की गई। उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह रामौला ने बताया कि टीम ने कार्रवाई कर लोहाघाट के मल्लीथुवा मेहरा से मदन सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24 पेटी अवैध शराब बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

वहीं आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पहले से ही क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार करता है। बरामद शराब को उसने कुछ समय पहले सस्ते दामों में खरीदी थी और लॉकडाउन के दौरान उसे महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमा रहा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static