उत्तराखंड में एक ही दिन में मिले CORONA के 24 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 146

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 10:32 AM (IST)

 

नैनीतालः वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप से अभी तक काफी हद तक सुरक्षित उत्तराखंड में गुरूवार को पहली बार कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 146 हो गई।

कोविड-19 के राज्य नियंत्रण केंद्र प्रभारी अपर सचिव, स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने गुरुवार देर बताया कि अपराह्न 3 बजे तक 14 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें 7 लोगों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। इसके अतिरिक्त 7 अन्य प्रवासी हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी जिले में 3 युवक संक्रमित मिले हैं। इनका कोई यात्रा इतिहास नहीं मिला है।

वहीं इससे पहले गुरुवार को 10 मामले सामने आए थे। बता दें कि प्रवासी श्रमिकों के वापस आने के बाद से राज्य में कोरोेना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

Nitika